बीते हफ्ते 196 गाँवों तक पहुंची बिजली

Update: 2016-03-28 05:30 GMT
gaoconnection

नई दिल्ली। 21 से 27 मार्च के दौरान दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत देश के 196 गाँवों को रोशन करने का काम किया गया है। इन 196 गाँवों में से 75 असम, 22 अरुणांचल प्रदेश, 22 बिहार, 20 छत्तीसगढ़, 16 ओडिशा, 16 झारखंड, 11 उत्तर प्रदेश, 9 मध्य प्रदेश, 4 मणिपुर और राजस्थान का एक गाँव शामिल है।

2015-16 में 7,000 से ज्यादा गाँव रोशन

वित्तीय साल 2015-16 के दौरान दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत देश के 7012 गाँवों तक बिजली पहुंचाई गई है। 11440 गाँवों में से 7843 गाँवों को ग्रिड के ज़रिए जोड़ा जाएगा। 3148 गाँवों को ऑफ ग्रिड के ज़रिए जोड़ा जाएगा। भौगोलिक दिक्कतों के चलते 449 गाँवों तक बिजली पहुंताने का काम राज्य सरकार के ज़िम्मे होगा। अप्रैल से अगस्त 2015 तक 1654 गाँवों कर बिजली पहुंचाई गई। 15 अगस्त से 27 मार्च के बीच 5,358 अतिरिक्त गाँवों तक बिजली पहुंचाई गई है।

Similar News