BJP लोगों को बांटने की राजनीति कर रही है: ममता

Update: 2016-08-01 05:30 GMT
gaonconnection

कोलकाता (भाषा)। ‘विभाजनकारी राजनीति’ करने को लेकर राजग नीत केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार अल्पसंख्यक समुदाय से इसके जाल में नहीं फंसने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि भारत एक बड़े संयुक्त परिवार की तरह है जहां कई धर्मों के लोग दशकों से भाइयों के रूप में रहते आ रहे हैं।

ममता ने कहा कि BJP सरकार विभिन्न तरीकों से देश के साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ रही है। इसका एकमात्र काम लोगों को बांटना, गाय की गणना कराने और देश में कट्टपंथ फैलाना है। यह सिर्फ मुस्लिम समुदाय पर हमले के बारे में नहीं है बल्कि ईसाइयों और दलितों पर हमले के बारे में भी है।

उन्होंने मुस्लिम समुदाय से भाजपा की साम्प्रदायिक और बांटने वाली राजनीति के जाल में नहीं फंसने की अपील करते हुए कहा, “वह (भाजपा) साम्प्रदायिक नफरत फैलाने के लिए फेसबुक और ट्विटर का इस्तेमाल कर रही है। मैं अल्पसंख्यक समुदाय के अपने भाइयों और बहनों से अनुरोध करती हूं कि वे उनके जाल में नहीं फंसे।” 

ममता ने कहा कि कृपया वे लोग जो कुछ कहते हैं कृपया उस पर ध्यान नहीं दें। वे आपको आपने जाल में फंसाना चाहते हैं। भारत एक बड़ा संयुक्त परिवार है जहां कई धर्मों के लोग भाइयों की तरह रहते आ रहे हैं। यदि हमारा कोई भाई बीमार पड़ता है तो अन्य भाई स्वस्थ नहीं रह सकता।

उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के विकास के लिए कई परियोजनाओं की भी घोषणा की। उन्होंने हज साथी नाम के एक मोबाइल ऐप का भी शुभारंभ किया।

Similar News