बनते जा रहे हैं हाइवे लेकिन लिंक मार्ग खस्ताहाल

Update: 2016-07-23 05:30 GMT
gaonconnection

लखनऊ। आगरा एक्सप्रेस वे और फोर लेन हाईवे हरदोई रोड के जिस क्षेत्र तरक्की की ओर ले जा रहे हैं, उसी इलाके में गाँवों के संपर्क मार्गों की बदहाली इस विकास को मुंह भी चिढ़ा रही है।

राजधानी से हरदोई के बीच राज्यमार्ग संख्या 25 पर सैकड़ों गाँवों को जो संपर्क मार्ग जोड़ते हैं वे बुरी तरह से बदहाल हैं। करीब 25 हजार ग्रामीणों के रोज के आवागमन के लिए बनाए गए ये रास्ते पीडब्ल्यूडी के अफसरों की बेरुखी का शिकार होते जा रहे हैं।

काकोरी से मलिहाबाद और माल तक लगातार बनते हाईवे इसी क्षेत्र की तरक्की की इबारत लिखने को तैयार हैं। मगर इन्हीं हाईवे से गाँव को जोड़ने वाले रास्तों का बहुत बुरा हाल है।

ईसापुर कहला गाँव के रहने वाले 42 वर्षीय किसान बरकत ने बताया कि हम लोगों ने कई बार विधायक से लेकर प्रधान तक शिकायत की है मगर कोई हल नहीं निकलता है। खालिसपुर के सरकारी सेवारत कर्मचारी बिशुन नारायण बताते हैं कि बारिश के समय तो हालात और भी बिगड़े हुए हैं। वाहनों को चलाना तो दूर की बात है यहां पैदल चलना भी मुश्किल होता है।

स्वयं वालेंटियर: उदय बी यादव

छात्र- पत्रकारिता छात्र, लखनऊ

स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

Similar News