बॉयोगैस प्लांट के लिए किसानों को मिलेगा अनुदान

Update: 2016-06-21 05:30 GMT
gaonconnection

कन्नौज। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत शौचालय के अलावा बॉयोगैस निर्माण में भी किसानों को अनुदान दिया जाएगा। एक डायजेस्टर बनाने पर 40 हजार और दो डायजेस्टर बनाने पर 60 हजार रुपए अनुदान दिया जाएगा। इच्छुक किसान जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं।

डीपीआरओ जेके केसरवानी ने बताया, “जिले की ग्राम पंचायतों में किसान बॉयोगैस का निर्माण कर सकते हैं। इसके लिए उनको सरकार की ओर से अनुदान भी दिया जाएगा।” उन्होंने बताया, “बॉयोगैस में 30 फीसदी गोबर और शेष कूड़े-कचरे का प्रयोग होगा। बॉयोगैस का फायदा किसानों को घर में खाना पकाने के साथ ही बिजली के रूप में होगा। योजना से खाद भी प्राप्त होगी।”“लाभ लेने के लिए किसान के पास तीन-चार मवेषी और जगह होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि इच्छुक किसान उनके कार्यालय में जल्द से जल्द आवेदन कर दें।” डीपीआरओ आगे बताते हैं।

Similar News