ये किताबें आईं पाठकों को सबसे ज़्यादा पसंद, बेस्ट सेलर की सूची जारी

Update: 2017-08-24 12:31 GMT
किताबों की लिस्ट

नई दिल्ली। हिंदी साहित्य जगत में ऐतिहासिक पहल करते हुए दैनिक जागरण समूह ने बुधवार शाम हिंदी बेस्टसेलर की पहली सूची जारी की।

सूची में तीन श्रेणियों कथा, कथेतर और अनुवाद के तहत 10-10 पुस्तकों को शामिल किया गया। कथा श्रेणी में पहले स्थान पर युवा रचनाकार सत्य व्यास लिखित और हिन्द युग्म वेस्टलैंड द्वारा प्रकाशित पुस्तक 'दिल्ली दरबार', कथेतर श्रेणी में पहले स्थान पर दीप त्रिवेदी लिखित और आत्मन इनोवेशन्स द्वारा प्रकाशित पुस्तक 'मैं मन हूं' तथा अनुवाद श्रेणी में देवदत्त पटनायक लिखित एवं पेंगुइन द्वारा प्रकाशित पुस्तक 'देवलोक देवदत्त पटनायक के संग' को रखा गया है।

सभी पुस्तकें चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून तक की अवधि में बिक्री के आंकड़ों के आधार पर चयनित की गई हैं। विश्व प्रसिद्ध एजेंसी नीलसन के सहयोग से यह सूची हर तीन माह में जारी की जाएगी।

Similar News