बुंदेलखंड में कैंप लगाकर अनाज और चारा बाँटेंगे अधिकारी

Update: 2016-02-10 05:30 GMT
gaon connection

लखनऊ। बुंदेलखण्ड में खाने का संकट ना आए इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार ने अपनी कमर कस ली है। नौ फरवरी को सरकार ने अपने अधिकारियों को आदेश दिया है कि बुंदेलखंड के सातों जि़लों में कैंप लगाकर अनाज और पशुओं के लिए चारा बांटने के आदेश दिए हैं। 

बुंदेलखण्ड के सातों जि़ले भारी सूखे को झेल रहे हैं। पानी न होने के चलते वहां खेत सूखे पड़े हैं, किसान मजदूरी के लिए पलायन कर रहे हैं। 

राज्य सरकार बांदा के लिए 38 करोड़, चित्रकूट के लिए 20 करोड़, हमीरपुर के लिए चार करोड़, जालौन के लिए 45 लाख, ललितपुर के लिए 60 करोड़ और झांसी के लिए 25 करोड़ रुपए की उन किसानों के लिए मदद जारी करने जा रही है, जिनकी फसलें बर्बाद हुईं। ये मदद सीधे किसानों के खातों में भेजी जाएगी।

Similar News