चावल और ज्वार की कीमतों में तेजी

Update: 2016-07-27 05:30 GMT
gaonconnection

नई दिल्ली (भाषा)। मांग की तुलना में फुटकर मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली थोक अनाज बाजार में बुधवार चावल में 150 रुपए क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई, जबकि मांग बढ़ने से ज्वार में तेजी आई। छिटपुट खरीदारी और बिकवाली के बीच अन्य अनाजों के भाव मामूली उतार चढ़ाव के बाद पूर्वस्तर पर बंद हुए।

बाजार सूत्रों के अनुसार आवक बढ़ने और फुटकर मांग कमजोर पड़ने से थोक बाजार में चावल की कीमतों में गिरावट आई। चावल सेला के भाव 3000 से 3150 रुपये से घट कर 2850 से 2900 रुपए क्विंटल और चावल आईआर आठ के भाव 30 रुपए टूटकर 1840 से 1850 रुपए क्विंटल बंद हुए। वहीं लिवाली समर्थन मिलने से ज्वार पीला और ज्वार सफेद के भाव क्रमश: 1950 से 2050 रुपए और 3550 से 3650 रुपये से बढ़कर क्रमश: 2000 से 2075 रुपए और 3600 से 3700 रुपये क्विंटल बंद हुए। 

Similar News