छठवीं के 3 छात्रों का सवाल: मुख्यमंत्री जी! हमारे गाँव में हॉस्पिटल कब बनेगा?

Update: 2016-03-08 05:30 GMT
गाँवकनेक्शन

गाँव कनेक्शन के माध्यम से उत्तर प्रदेश के छात्र मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को रोज़ाना चिट्ठी लिख रहे हैं। हम हर रोज़ छात्रों की ये चिट्ठियां मुख्यमंत्री और आप से साझा करेंगे। आज की चिट्ठी लिखी है कक्षा 6 के तीन छात्र इरसाद अली, मनोज कुमार मौर्य और विशंभर कुमार ने... 

आज की चिट्ठी

सेवा में,

श्रीमान मुख्यमंत्री जी,

विषय- गाँव की समस्या

सीतापुर: रामपुर मथुरा ब्लॉक से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित उपकेन्द्र मझीगवां का चिकित्सालय कई वर्षों से बन्द पड़ा है। लगातार बन्द रहने से वो अब खण्डहर बन चुका है और गाँव के बच्चे शौच के लिए भी उसका प्रयोग करते हैं। उसकी सफाई भी नहीं होती है। उसमें डॉक्टर भी नहीं बैठते हैं।

नाम - इरसाद अली

      - मनोज कुमार मौर्य

      - विशंभर कुमार

कक्षा- 6

गाँव- कुश्वाहानगर

स्कूल- श्री लाल बहादुर शास्त्री माध्यमिक विद्यालय, शमशेरनगर

ज़िला- सीतापुर (यूपी)

Similar News