दौलत की बेटी हैं मायावती, बेच रही हैं टिकटः स्वामी प्रसाद

Update: 2016-06-22 05:30 GMT
gaonconnection

लखनऊ। बीएसपी के स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि मायावती टिकटों की नीलामी कर रही हैं। वह डॉ. अंबेडकर, काशीराम के विचारों की हत्या कर रही हैं। 2014 के नतीजों से भी मायावती ने कोई सबक नहीं लिया।

स्वामी प्रसाद मौर्य इस समय उत्तरप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं। एक समय उन्हें बसपा सुप्रीमो मायावती के खास सिपहसालारों में शुमार किया जाता था और वे यूपी की मायावती सरकार में मंत्री पद भी संभाल चुके हैं।

2017 के चुनावों को देखते हुए स्वामी के इस निर्णय को काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि वह दलितों के बड़े नेता माने जाते हैं।

बीएसपी परिवारवाद को बढ़ावा देने वाली पार्टी नहीं हैः मायावती

मायावती ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य मुलायम सिंह यादव के साथ लोकदल में थे। अगर वह पार्टी नहीं छोड़ते तो हम निकाल देते। उन्होंने 2012 में पार्टी छोड़ने की बात कही थी। वे अपने बेटे-बेटी के लिए टिकट मांग रहे थे। उन्होंने पहले भी पार्टी से बेटा-बेटी को टिकट दिलवाया भी था। दोनों हार गए। बीएसपी परिवारवाद को बढ़ावा देने वाली पार्टी नहीं है।

Similar News