डीजल वाहनों पर प्रतिबंध अस्थाई चरण: जेटली

Update: 2016-05-30 05:30 GMT
gaon connection

तोक्यो (भाषा)। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दिल्ली में नए बड़े डीजल वाहनों के पंजीकरण पर प्रतिबंध को कम कर आंकते हुए कहा कि यह अस्थाई चरण है और भारत इतना बड़ा बाजार है कि इसका वाहन कंपनियों पर कोई उल्टा असर नहीं होगा।

जेटली रबिवार को यहां निवेशकों को आकर्षित करने के लिए छह दिन की यात्रा पर आए हैं और वह कल सुजुकी मोटर के अध्यक्ष ओसामु सुजुकी से मिलेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि भारतीय वाहन क्षेत्र बेहद सुकूनदेह स्थिति में है। यह अस्थाई चरण है जो आता रहा है और मुझे नहीं लगता है कि जितना बड़ा बाजार सुजुकी का है, उस पर कोई असर हो सकता है।'' उनसे दिल्ली और केरल में प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए 2,000 सीसी से अधिक के डीजल वाहनों पर प्रतिबंध के बाद भारत में नीतिगत अनिश्चितता के बीच सुजुकी के साथ बैठक के बारे में प्रश्न पूछा गया था।

Similar News