देश के 112 गाँवों और हुए रौशन, कुल संख्या हुई 7,766

Update: 2016-05-16 05:30 GMT
gaonconnection, देश के 112 गाँवों और हुए रौशन, कुल संख्या हुई 7,766

नई दिल्ली (भाषा)। सरकार ने आज कहा कि पिछले सप्ताह देश भर में बिना बिजली वाले 112 गाँवों में बिजली पहुंचायी गयी। इसके साथ ऐसे गाँवों की संख्या 7,766 तक पहुंच गयी जिनमें बिजली पहुंचायी गयी है।

बयान के अनुसार जिन 18,452 गाँवों में बिजली पहुंचायी जानी है, उसमें से अब तक 7,766 गाँवों में बिजली पहुंचायी जा चुकी है। बिजली मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना  के तहत देश भर में पिछले सप्ताह (नौ से 15 मई 2016) 112 गाँवों में बिजली पहुंचायी गयी है।''    

जिन गाँवों में बिजली पहुंचायी गयी है, उसमें दो अरुणाचल प्रदेश, असम में 42, झारखंड में 24, मध्य प्रदेश में 16, बिहार में 11, छत्तीसगढ में छह, हिमाचल प्रदेश में तीन, राजस्थान में तीन, ओडिशा में दो, उत्तर प्रदेश में दो तथा मणिपुर में एक गाँव शामिल हैं।

सरकार ने एक मई 2018 तक उन 18,452 गाँवों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा है जहां अब तक बिजली नहीं पहुंच पाई है।

Similar News