दिल्‍ली: रबर फैक्ट्री में लगी आग, तीन लोगों की मौत

Update: 2019-07-13 07:33 GMT

लखनऊ। दिल्‍ली के झिलमिल औद्योगिक इलाके में स्थिति एक रबर फैक्ट्री में आग लग गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में एक पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। वहीं, कई लोगों के फैक्‍ट्री में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

जिस इमारत में आग लगी है वो चार मंजिला है, जि‍सकी तीसरी और चौथी मंजिल पर आग लगी है। इस आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग के कर्मचारी जुटे हुए हैं। दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग लगने की वजह से इलाके में धुंआ फैल गया है।

इससे पहले दिल्ली के कड़कड़डूमा इलाके में 5 जुलाई को एक इमारत में भीषण आग लग गई थी। यह आग दिल्ली स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) की इमारत में लगी थी। आग को बुझाने के लिए अग्नि शमन विभाग की 22 गाड़ियां लगी थीं। इस आग पर कई घंटों की मशक्कत पर काबू पाया जा सका।

दिल्ली में आग लगने का सिलसिला लगातार सामने आ रहा है। आए दिन दिल्ली-एनसीआए के किसी न किसी इलाके में आग लगने की घटना सामने आती ही रहती हैं। 

Similar News