दिल्ली में इस वर्ष अब तक हत्या के 127 मामले: पुलिस

Update: 2017-04-12 09:23 GMT
प्रतीकात्मक फोटो।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में वर्ष के शुरुआती तीन महीने में हत्या के 127 मामले सामने आए हैं। पिछले वर्ष इसी अवधि में 125 हत्या के मामले सामने आए थे। दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी मधुर वर्मा ने बताया, ''इनमें से 16 मामलों में मामूली बात पर अचानक भड़ककर हत्या को अंजाम दिया गया।''

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

वर्मा ने बताया कि 29 मामलों में संपत्ति को लेकर या निजी दुश्मनी के चलते हत्या की गई। पिछले वर्ष इसी अवधि में निजी दुश्मनी के चलते हत्या के 23 मामले सामने आए थे। इसके अलावा पारिवारिक कलह के चलते 17 हत्याएं हुईं। वर्मा के अनुसार, 70 से 80 फीसदी मामलों में पीड़ित और हमलावर एकदूसरे से अनजान थे।

उन्होंने बताया कि लूटपाट और चोरी के इरादे से की गई हत्या के चार मामले हैं, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह संख्या 13 थी। उन्होंने बताया कि लूटपाट और चोरी के इरादे से की जाने वाली हत्या के मामलों में यह कमी पुलिस द्वारा निगरानी और गश्ती दल की चौकसी बढ़ाए जाने का परिणाम है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News