लोगों के हाथ में आए 50-200 के नए नोट, रिजर्व बैंक के बाहर लगी लंबी कतार

Update: 2017-08-25 15:16 GMT
50 और 200 रुपये के नए नोट

नई दिल्ली। देश में आज पहली बार 200 के नए नोट जारी हो गए। 200 के नए नोट को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। कई लोग दिल्ली-मुंबई में भारतीय रिज़र्व बैंक के बाहर 200 और 50 के नए नोट हासिल करने के लिए कतार लगाकर खड़े नजर आए।

गुरुवार को आरबीआई ने 200 रुपए के नोटों का सैंपल जारी किया था और इसके सारे फीचर्स बताए थे। दोनों नए नोटों पर आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल के दस्तखत हैं। बता दें कि 100 रुपए और 500 रुपए के बीच का कोई नोट अभी तक उपलब्ध नहीं था। इसके अलावा 50 रुपए के नोट भी जारी करने का फैसला लिया गया था।

ज्ञात हो कि नोटबंदी के बाद 2000 रुपए के नोट की अवैध तरीके से कालाबाजारी के कई मामले सामने आए थे। आरबीआई की कोशिश है कि किसी तरह जाली नोटों पर लगाम लगाई जा सके। 200 के नोट के दो फायदे होंगे। पहला, कैश लेन-देन में आसानी होगी और दूसरा इससे कुल करंसी में छोटे नोटों की संख्या बढ़ जाएगी।

फिलहाल इन नोटों को सभी तक पहुंचने में कुछ वक्त लग सकता है। इस नोट के आकार के मुताबिक एटीएमों को रीसेट करने की जरूरत होगी। जैसे ही वह काम पूरा हो जाएगा यह नोट सभी के हाथों में पहुंचने लगेंगे।

आपको याद दिला दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी की घोषणा की थी। नोटबंदी के बाद 1000 और 500 रुपये के नोट चलन से बाहर कर दिए गए थे। रिजर्व बैंक ने इनकी जगह 500 और 2000 रुपये के नए नोट जारी किए।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News