छत्तीसगढ: 7 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण 

Update: 2017-08-26 18:16 GMT
सातों नक्सली

नारायणपुर (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में लगातार चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के बीच एक लाख रुपये का इनामी सहित सात नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।

नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने शनिवार को बताया, "मनीष सलाम (अंतागढ़ एलओएस सदस्य), मंदर कोर्राम (टेमरूगांव जनताना सरकार सदस्य व कृषि शाखा अध्यक्ष), पीलसाय कोर्राम (टेमरूगांव जनताना सरकार अध्यक्ष), रोशन पड़िहार (सोनपुर मिलिशिया सदस्य), अनुलाल भंडारी (सोनपुर पंचायत मिलिशिया सदस्य), संपत राउड (सोनपुर पंचायत सीएनएम सदस्य) और चुन्नीलाल भंडारी (सोनपुर पंचायत जनताना सरकार सदस्य) ने आत्मसमर्पण किया है।"

ये भी पढ़ें : पूरे भारत की साइकिल से यात्रा करेगा छत्तीसगढ़ का ये युवा

उन्होंने बताया कि इन सभी का माओवादी संगठन से मोहभंग हो चुका है। ये समाज की मुख्यधारा में शामिल होना चाहते हैं। सातों नक्सलियों ने आईटीबीपी के उप पुलिस महानिरीक्षक अवनीश, नारायणपुर के कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा और पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के समक्ष आत्मसमर्पण किया। मनीष सलाम पर छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से एक लाख रुपये का इनाम घोषित है।

छत्तीसगढ़ : ऑपरेशन मुस्कान ने छोटी बच्ची के चेहरे पर लौटाई खुशियाँ

Similar News