रिपोर्ट : नोटबंदी के दौरान 1000 रुपए के 99 फीसदी नोट वापस आए

Update: 2017-08-30 18:55 GMT
99 फीसदी बैंकिंग सिस्टम में वापस लौट आए हैं

लखनऊ। रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट जारी की है। रिजर्व बैंक ने कहा कि नोटबंदी के दौरान बैन किए गए 1000 रुपए के नोट में से करीब 99 फीसदी बैंकिंग सिस्टम में वापस लौट आए हैं। इसी के साथ रिपोर्ट में नए नोटों की छपाई की लागत दोगुनी होने की बात भी सामने आई है।

आरबीआई के मुताबिक नोटबंदी के दौरान बैन किए गए 1000 रुपए के 632.6 करोड़ नोटों में से 8.9 करोड़ (1.3 फीसदी) नोट अब तक नहीं लौटे हैं। वहीं ये भी खुलासा हुआ है कि नए नोटों की छपाई से वर्ष 2016-17 में नोटों की छपाई की लागत दोगुनी होकर 7,965 करोड़ रुपए हो गई जो 2015-16 में 3,421 करोड़ रुपए थी। रिजर्व बैंक ने कहा कि वित्त वर्ष 2016-17 में 7.62 लाख नकली नोटों का पता चला जबकि 2015-16 में 6.32 लाख नकली नोट पकड़े गए।

आरबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक बैंकिंग सिस्टम में मार्च 2017 तक 7,62,072 नकली नोट पकड़े गए। सबसे बड़ी चिंता की बात 2000 और 500 रुपये की नई डिजाइन के भी नकली नोटों के सामने आने की है। आरबीआई के मुताबिक 2000 रुपये के नोट की नई डिजाइन के 638, और 500 रुपये के नोट की नई डिजाइन के 199 नकली नोट पकड़े गए।

Similar News