मोहल्ला क्रिकेट टीम बन कर रह गई आप: भगवंत मान

Update: 2017-04-26 12:48 GMT
साभार इंटरनेट।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक और पंजाब में संगरूर से सांसद भगवंत मान ने खुलकर पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़े किए हैं। एमसीडी चुनावों के नतीजों से पहले भगवंत मान ने बिना किसी नेता का नाम लिए कहा, 'पार्टी नेतृत्व एक मोहल्ला क्रिकेट टीम की तरह व्यवहार कर रही है। आप ने पंजाब ने एक ऐतिहासिक भूल की है।'

मान ने ईवीएम में गड़बड़ी का बचाव करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलोचना भी की। भगवंत मान ने कहा, 'ईवीएम में गलती ढूंढने का कोई मतलब नहीं जब पार्टी नेतृत्व ने चुनावों की पूरी रणनीति को लेकर ऐतिहासिक भूल की हो। हार के कारणों की जांच के लिए पार्टी को सबसे पहले अपने अंदर की कमियां को देखना चाहिए।'

मोहल्ला क्रिकट टीम जैसा व्यवहार

यह एक मोहल्ला क्रिकेट टीम जैसे है जिसमें हर खिलाड़ी खुद ही फैसला करता है कि उसे कहां, कितना खेलना है और वह बैटिंग करेगा या बॉलिंग। हर कोई यह सवाल पूछ रहा था कि
जीतने के बाद पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री कौन बनेगा।'

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

पार्टी छोड़ सकते हैं मान

भगवंत मान ने दूसरे राजनीतिक विकल्पों की ओर भी इशारा किया, 'उन्होंने कहा कि उनके लिए सभी राजनीतिक विकल्प खुलें हैं और मई में अमेरिका से लौटने के बाद वह इस पर गौर करें।'

बिना कैप्टन के चुनाव में उतरी

मान ने यह भी कहा कि उन्होंने आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल के सामने विस्तार से अपनी बात रख दी है और उन्हें बताया है कि कैसे पंजाब में हार के लिए पार्टी का शीर्ष नेतृत्व जिम्मेदार है। उन्होंने कहा, 'पार्टी बिना अपना कोई कैप्टन चुने चुनाव में उतर गई।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News