चुनाव आयोग को घूस देने के मामले में शशिकला के भतीजे दिनाकरन गिरफ्तार

Update: 2017-04-26 07:40 GMT
उन पर चुनाव आयोग के एक अधिकारी को घूस देने का अधिकार है।

नई दिल्ली। शशिकला के भतीजे और एआईएडीएमके के पूर्व उप महासचिव टीटीवी दिनाकरन को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। खबर के मुताबिक, दिनाकरन पर चुनाव आयोग के अधिकारी को पार्टी चुनाव चिह्न के लिए रिश्वत की पेशकश करने का आरोप है। इस मामले में दिनाकरन से चार दिनों से पूछताछ की जा रही थी।

जानकारी के मुताबिक पुलिसस बुधवार दोपहर दिनाकरन को तीस हजारी कोर्ट में पेश करेगी। इस मामले में दिनाकरन के सहयोगी मल्लिकार्जुन को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि मल्लिकार्जुन ने पुलिस से बचने में दिनाकरन की मदद की है। पेशी से पहले दिनाकरन का सफदरगंज अस्पताल में मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा। दिनाकरन पर आरोप है कि उन्होंने चुनाव आयोग के अधिकारी को पार्टी का 'दो पत्तियों' का चुनाव चिह्न अपने गुट को दिए जाने के लिए घूस की पेशकश की है। पुलिस ने बताया कि दिनाकरन ने पैसे देने की बात से इनकार किया है हालांकि उन्होंने सुकेश चंद्रशेखर से मिलने की बात स्वीकार की है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

इससे पहले मंगलवार शाम को दिल्ली पुलिस ने एआईएडीएमके के दोनों गुटों के बीच मध्यस्थता कराने वाले सुकेश चंद्रशेखर को आठ दिनों की पुलिस रिमांड के बाद तीस हजारी कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने टीटीवी दिनाकरन और सुकेश के बीच कॉल रिकॉर्ड भी अदालत में पेश कर दिनाकरन को गिरफ्तार करने की बात कही। पुलिस की मांग पर जस्टिस पूनम चौधरी ने सुकेश चंद्रशेखर की पुलिस रिमांड 28 अप्रैल तक बढ़ा दी।

दरअसल, एआईएडीएमके के उप महासचिव और शशिकला के भतीजे टीटीवी दिनाकरन पर पार्टी चुनाव चिन्ह को लेकर रिश्वत देने का आरोप था। बताया जा रहा है कि दिनाकरन ने इस केस में दोनों पार्टियों की ओर से मध्यस्थता करने वाले सुकेश चंद्रशेखर को 60 करोड़ रुपये की पेशकश की थी। वहीं आरके नगर चुनाव प्रचार के दौरान दिनाकरन पर वोटरों को रिश्वत देने का भी आरोप लगा था। इस मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने दिनाकरन के खिलाफ केस दर्ज किया था।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News