एमसीडी चुनाव की हार के बाद अजय माकन ने दिया अपने पदों से इस्तीफा    

Update: 2017-04-27 04:29 GMT
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन।

नई दिल्ली (भाषा)। दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अजय माकन और दिल्ली मामलों के कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको ने आज अपने पदों से इस्तीफा दे दिया। उन्होनें पार्टी के एमसीडी चुनाव में खराब प्रदर्शन की वजह से इस्तीफा दिया है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

चाको ने अपना इस्तीफा कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भेजा है।माकन ने कहा है कि वह एक साल तक पार्टी के अंदर कोई भी पद नहीं लेंगे और एक आम कार्यकर्ता की तरह पार्टी के लिए काम करेंगे। वहीं, चाको ने हार के आत्मविश्लेषण की बात कही है।

ये भी पढ़े:दिल्ली निकाय चुनाव: कांग्रेस के 92, आप के 38 उम्मीदवारों की जमानत जब्त

माकन ने कहा, ‘‘दिल्ली कांग्रेस का अध्यक्ष होने के नाते मैं हार की नैतिक जिम्मेदारी लेता हूं और अपने पद से इस्तीफा देता हूं। मैंने अपने पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है।'' वहीं चाको ने बताया कि असफलता होती है और हमें इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News