मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव: रुझानों में आगे कांग्रेस, जानिए किसने क्‍या कहा

Update: 2018-12-11 06:05 GMT

लखनऊ। मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों के रुझान आने शुरू हो गए हैं। रुझानों में कांग्रेस बढ़त दर्ज करती दिख रही है। ऐसे में नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर भी चल पड़ा है। मध्‍य प्रदेश कांग्रेस के अध्‍यक्ष कमलनाथ ने कहा कि ''यह तो रुझान हैं, लेकिन मुझे विश्‍वास है कि हम पूर्ण बहुमत हासिल करेंगे।''


बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का रुझानों में कहना है कि हम मध्‍य प्रदेश में सरकार बनाएंगे। रुझानों को देखते हुए हम राजस्‍थान में भी सरकार बनाएंगे।''


वहीं, कांग्रेस नेता और मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री दिग्‍विजय सिंह का कहना है कि, ''12 बजे के बाद स्‍थ‍िति साफ होगी उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। मुझे विश्‍वास है कि मध्‍यप्रदेश कांग्रेस सरकार बना रही है।''   

मध्यप्रदेश के 230 विधानसभा सीटों की मतगणना हो रही है। मध्‍य प्रदेश चुनाव में 1,094 निर्दलीय प्रत्याशियों सहित कुल 2,899 उम्मीदवार किस्‍मत आजमा रहे हैं। इनमें से 2,644 पुरुष, 250 महिलाएं एवं पांच ट्रांसजेंडर शामिल हैं। इनके जीत या हार का फैसला आज शाम तक हो जाएगा। 

Similar News