गौरी लंकेश की हत्या के विरोध में देश के कोने कोने से उठ रहीं आवाजें तस्वीरों में देखें 

Update: 2017-09-06 14:03 GMT
‘लंकेश पत्रिका’ की संपादक गौरी लंकेश की हत्या के विरोध में प्रदर्शन करतीं एक महिला।

बेंगलुरू। कन्नड़ की वरिष्ठ पत्रकार और 'लंकेश पत्रिका' की संपादक गौरी लंकेश की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पूरे देश में गौरी लंकेश की हत्या के विरोध में एक हुजूम जुट गया है। चाहे वह बेंगलुरू हो या मुम्बई या दिल्ली सब जगहें इस हत्या के विरोध में आवाजें उठ रही हैं। तस्वीरों में देखें गौरी लंकेश की हत्या के विरोध में उठी आवाजें ।

बेंगलुरू में जनता ने हाथ में पोस्टर लेकर गौरी लंकेश की हत्या विरोध किया।
बेंगलुरू में जनता ने हाथ में पोस्टर लेकर गौरी लंकेश की हत्या विरोध किया।
बेंगलुरू की जनता ने गौरी लंकेश की हत्या का एक सुर में विरोध किया।
बेंगलुरू में गौरी लंकेश की हत्या की खबर के बाद दुखी परिजन।
बेंगलुरू में जनता ने हाथ में पोस्टर लेकर गौरी लंकेश की हत्या विरोध किया और नारे लगाए।
कन्नड़ की वरिष्ठ पत्रकार और ‘लंकेश पत्रिका’ की संपादक गौरी लंकेश की फोटो।

Similar News