ग्रामीण विकास को मजबूती देगा अंतर्राष्ट्रीय ग्रामीण सम्मेलन

Update: 2017-11-22 19:08 GMT
अंतर्राष्ट्रीय ग्रामीण सम्मेलन

भुवनेश्वर के जेवियर विश्वविद्यालय का जेवियर स्कूल ऑफ रूरल मैनेजमेंट (एक्सएसआरएम) 23 से 24 नवंबर 2017 को पहला अंतर्राष्ट्रीय ग्रामीण सम्मेलन (आईसीआरएम) का आयोजन कर रहा है। इंटरनैश्नल कॉन्फ्रेंस ऑन रूरल मैनेजमेंट 2017 सम्मेलन को संयुक्त राष्ट्र की महत्वाकांक्षी योजना एसडीजी (सेवेंटीन एसपीरेश्नल सस्टेनेबल डेबलपमेंट गोल) के साथ ग्रामीण विकास के विभिन्न विषयगत क्षेत्रों को जोड़ने के लिए आयोजित किया जा रहा है।

यह सम्मेलन ग्रामीण समाज में हो रहे नए बदलावों और गाँवों की समस्याओं के समाधान पर दुनिया भर से आए विशेषज्ञों को अपनी बात रखने के लिए एक मंच प्रदान करेगा।

सम्मेलन में शामिल होंगे ये विशेषज्ञ

1. अमरजीत सिन्हा, सचिव, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार

2. सौरभ गर्ग, प्रधान सचिव, कृषि और किसान सशक्तीकरण विभाग, ओडिशा सरकार

3. जुगल किशोर मोहपात्रा, स्वतंत्र निदेशक, राष्ट्रीय हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कारपोरेशन लिमिटेड

4. डॉ. शंकर दत्ता, व्यावसायिक विकास कार्यकर्ता

5. पिडीलाईट इंडस्ट्रीज में अध्यक्ष संजय पनिगरि ( रैबन और स्पेशल प्रोजेक्ट्स)

6. प्रो. के.वी. राजू, निदेशक, डीएमआई, पटना

7. प्रो. विवेक बांदीरी, निदेशक आईआरएम

8. त्रिपाठी, आईएफए, आयुक्त, ग्रामीण विकास, रांची, झारखंड सरकार

9. लीबी जॉनसन, कार्यकारी निदेशक, ग्राम विकास

10. प्रीत राणा, सह-संस्थापक और सीईओ, अग्रसर

11. एन.वी. रामाना, पूर्व सीईओ, बेसिक्स

Similar News