जून के पहले हफ्ते में आ सकता है बिहार बोर्ड का रिजल्ट

मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट लगभग तैयार है और जून के पहले हफ्ते में जारी किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि रिजल्ट में किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए तमाम पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है।

Update: 2018-05-23 07:59 GMT
बिहार बोर्ड का रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में आ सकता है। बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने नालंदा के राजगीर में पत्रकारों से बातचीत में ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट लगभग तैयार है और जून के पहले हफ्ते में जारी किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि रिजल्ट में किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए तमाम पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि बिहार में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए भर्तियां की जा रही है। सरकारी स्कूलों में गरीब परिवार के ही बच्चे पढ़ते हैं इसलिए सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।
(एजेंसी)
ये भी पढ़ें- बिहार: प्लस टू स्कूलों के लिए इंजीनियर बनेंगे शिक्षक

Similar News