बिहार: नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार, 8 नये मंत्री शामिल

Update: 2019-06-02 06:58 GMT

लखनऊ। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है। कई विधायकों के सांसद बन जाने के बाद ये मंत्री पद खाली थे। सभी मंत्री जनता दल यूनाइटेड पार्टी से ही बनाये गये हैं।

जो 8 नये मंत्री बनाये गये हैं उनमें नरेंद्र नारायण यादव, श्याम रजक, अशोक चौधरी, बीमा भारती, संजय झा, रामसेवक सिंह, नीरज कुमार और लक्ष्मेश्वर राय शामिल हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को राज्यपाल लालजी टंडन से इसके लिए मुलाकात भी की थी। रविवार सुबह 11:30 बजे राजभवन में नये मंत्रियों को शपथ दिलाई।

गौरतलब है कि केंद्र की मोदी कैबिनेट में जेडीयू को कोई मंत्री पद नहीं मिला है। शपथ ग्रहण समारोह से ठीक पहले जेडीयू ने मोदी सरकार को बाहर से समर्थन देने का फैसला लिया था।

मंत्रिमंडल विस्तार के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए में कहीं कोई दरार नहीं है, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भाजपा से बातचीत हो चुकी है। भाजपा ने कहा कि उनके कोटे का मंत्रिमंडल विस्तार आगे होगा।

Similar News