जमीन,हवा और पानी तीनों से चलाई जा सकती है ब्रह्मोस मिसाइल

Update: 2017-11-22 16:48 GMT
प्रतीकात्मक तस्वीर।

लखनऊ। ब्रह्मोस मिसाइल दुनिया की पहली ऐसी सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल बन गई है जिसे हवाई जहाज से लॉन्च किया जा सकता है। भारतीय वायुसेना ने सुखोई-30एमकेआई फाइटर जेट से इसका परीक्षण किया है। इसी के साथ भारत पहला देश बन गया है, जिसके पास ज़मीन, समुद्र तथा हवा से चलाई जा सकने वाली सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल है। इस विश्वरिकॉर्ड का ज़िक्र रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने डीआरडीओ को बधाई देते ट्वीट में भी किया है।

ये भी पढ़ें- मेक इन इंडियाः भारत ने रद्द किया 500 मिलियन डॉलर का इजरायली सौदा, अब डीआरडीओ बनाएगा मिसाइल

मंत्रालय का कहना है कि इस परीक्षण से भारतीय वायुसेना की हवाई युद्ध की ऑपरेशनल क्षमता खासी बढ़ जाएगी।ढाई टन वज़न वाली यह मिसाइल हथियार ले जाने के लिए मॉडिफाई किए गए एसयू-30 विमान पर ले जाया गया सबसे वज़नी हथियार है। वैसे, अब ब्रह्मोस को ज़मीन, समुद्र तथा हवा से चलाया जा सकता है, और इसी के साथ भारत के पास युद्ध की स्थिति में बेहद अहम क्रूज़ मिसाइल ट्रायड पूरा हो गया है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News