शक ने उजाड़ा परिवार, पति ने पत्नी और 3 बेटियों पर सोते वक्त किया हथौड़े से हमला, पत्नी और 2 बेटियों की मौत

बुलंदशहर में एक 60 वर्षीय व्यक्ति ने 2 मार्च को देर रात अपनी पत्नी और तीन बेटियों पर कथित तौर हथौड़े से प्रहार किया। इस प्रहार से इस व्यक्ति की पत्नी और दो बेटियों की मौत हो गयी है, तीसरी बेटी की हालत गंभीर है।

Update: 2021-03-03 06:49 GMT
प्रतीकात्मक तस्वीर.

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति ने 2 मार्च की देर रात पत्नी और तीन बेटियों पर हथौड़े से वार किया। पत्नी और दो बेटियों की मौत हो गयी है जबकि तीसरी बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे इलाज के लिए मेरठ भेजा गया है। यह घटना बुलंदशहर जिले के शिकारपुर देहात के माजरा अंबेडकर नगर की है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। 

बुलंदशहर के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया, "एक 60 वर्षीय सईद सिरफिरा नाम के व्यक्ति ने 2 मार्च की देर रात अपनी पत्नी शफीला (50 वर्ष), अपनी तीन बेटियां रजिया (20 वर्ष), शबाना (15 वर्ष) और सुल्ताना (18 वर्ष) पर हथौड़े से वार किया। जिसमें पत्नी और इनकी दो बेटियों की मौत हो गयी है, अभियुक्त की तलाश जारी है।"

पिता के सनक का शिकार हुई तीसरी बेटी सुल्ताना का मेरठ में इलाज चल रहा है।

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक़ आरोपी सईद के 22 वर्षीय बेटे शमशाद ने 3 मार्च को थाने में एक तहरीर दी है जिसमें लिखा है कि वो पिता की मानसिक स्थिति की वजह से घर से 500 मीटर की दूरी पर अपनी पत्नी के साथ उनसे अलग रहता था। पिता माँ और बहनों पर शक करता था जिससे आये दिन लड़ाई-झगड़े होते रहते थे। घटना वाले दिन जब माँ और बहनें सो रही थीं तब पिता ने इन्हें हथौड़े से मारने का प्रयास किया जिसमें माँ और दो बहनों की मौत हो गयी है।  

संतोष कुमार सिंह ने आगे कहा, "ग्रामीणों ने बताया है कि सईद नाम का व्यक्ति मेंटल किस्म का है, अपनी पत्नी और बेटियों पर शक करता था तभी उसने यह कदम उठाया है। पिता की मानसिक स्थिति ठीक न होने की वजह से इनके दो बेटे अलग रहते हैं। पत्नी और बेटियां मजदूरी करती थीं, तीसरी बेटी अभी अस्पताल में है।"   

Full View


Similar News