2030 तक भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार 7250 अरब डॉलर होने का अनुमान

Update: 2017-04-24 12:08 GMT
प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली। नीति आयोग ने सालाना 8 प्रतिशत की वृद्धि दर से भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार 2030 तक 7250 अरब डॉलर (469 लाख करोड़ रुपए) होने का अनुमान जताया है। नीति आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में संचालन परिषद की बैठक में भारतीय अर्थव्यवस्था के आकार को 2030 तक तीन गुना बढ़ने का अनुमान जताया। इस बैठक में 28 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए।

आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने संवाददाताओं से कहा कि हमारे देश की जीडीपी का आधार बड़ा है। अगर हमारी वृद्धि अगले 15 साल औसतन 8% रहती है तो हमारा सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी ) 2030 तक (2015-16 की कीमतों पर) 469 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

जब उनसे सवाल किया गया कि क्या आयोग ने 10% वृद्धि की उम्मीद छोड़ दी है, उन्होंने कहा, हम रुपये के संदर्भ में 8% तथा डॉलर के संदर्भ में 10% वृद्धि कर सकते हैं।पनगढ़िया आयोग की तीन साल की कार्य योजना, 7 साल की रणनीति तथा 15 साल (2030-32) के दृष्टि पत्र के बारे में विस्तृत प्रस्तुति के बारे में मीडिया को संबोधित कर रहे थे।

पनगढ़िया के मुताबिक प्रधानमंत्री ने कहा है कि वित्त वर्ष को बदलकर जनवरी-दिसंबर करना सही है क्योंकि यह फसल मौसम के अनुरूप है तथा किसानों के हिसाब से अच्छा है। राज्यों के प्रदर्शन के बारे में विस्तार से बताते हुए कांत ने कहा कि 100 जिले हैं जिसने स्वास्थ्य, शिक्षा तथा बिजली के क्षेत्र में विभिन्न मानदंडों पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News