जंक फूड पर लगाया जा सकता है कर 

Update: 2017-05-09 03:07 GMT
जंक फूड।

नई दिल्ली (भाषा)। खाद्य नियामक एफएसएसएआई के एक विशेषज्ञ पैनल ने बहुत ही ज्यादा प्रसंस्करित खाद्यों और चीनी की अधिक मात्रा वाले पेयपदार्थों पर अतिरिक्त कर लगाने तथा बच्चों के चैनलों एवं टीवी पर बच्चों के शो के दौरान उनके विज्ञापन पर पाबंदी लगाने की सिफारिश की है।

‘वसा, चीनी और नमक (एफएसएस) का उपभाग एवं भारतीय जनसंख्या पर उसके प्रभाव' विषय पर ग्यारह सदस्यीय पैनल की रिपोर्ट में अस्वास्थ्यकर खाद्य उत्पादों का उपभोग कम करने तथा कैंसर एवं मधुमेह जैसे रोगों का बोझ कम करने के उपाय सुझाए गए हैं। एफएसएएसआई ने दवा, पोषण जैसे क्षेत्रों तथा नामी गिरामी मेडिकल अनुसंधान एवं अकादमिक संस्थानों के आहार विशेषज्ञों का एक पैनल बनाया था।

Similar News