CBSE दसवीं का परिणाम घोषित, 500 मेंं से 499 अंक पाकर कुल 13 परीक्षार्थियों ने किया टॉप

कुल 13 परीक्षार्थियों को 500 में से 499 अंक मिले हैं और इन 13 परीक्षार्थियों ने संयुक्त रूप से इस परीक्षा को टॉप किया है।

Update: 2019-05-06 09:42 GMT

लखनऊ। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है। बोर्ड की वेबसाइट cbseresults.nic.in पर सोमवार दोपहर परिणाम घोषित हुआ। 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से शुरू हुई थी और 29 मार्च तक आयोजित की गई थी। इस साल परीक्षा के लिए 1774299 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 1761078 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। कुल 1604428 परीक्षार्थी सफल रहें। 

इस बार कुल 91.1 प्रतिशत छात्र इस परीक्षा में सफल हुए हैं। पिछले साल सफलता का यह प्रतिशत 86.70 था। सफलता का सबसे अधिक प्रतिशत त्रिवेंद्रम जोन का रहा, जहां के 99.85 प्रतिशत छात्र सफल रहें। वहीं चेन्नई के 99 फीसदी और अजमेर के 95.89 प्रतिशत छात्र सफल रहें। कुल 13 परीक्षार्थियों को 500 में से 499 अंक मिले हैं और इन 13 परीक्षार्थियों ने संयुक्त रूप से इस परीक्षा को टॉप किया है।


ऐसे करें परिणाम चेक-

- सबसे पहले बोर्ड की वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाएं।

- वेबसाइट पर दिए गए दसवीं के परिणाम लिंक पर क्लिक करें।

- अपना रोल नंबर, स्कूल कोड, एडमिट कार्ड नंबर और सेंटर नंबर डालें।

- अब आप अपना रिजल्ट स्क्रीन पर देख सकते हैं।

- भविष्य के प्रयोग के लिए रिजल्ट का प्रिंट ऑउट आप ले सकते हैं।

इससे पहले 2 मई, गुरूवार को सीबीएसई ने बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया था। बोर्ड ने इस बार 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षाओं का परिणाम जल्दी घोषित किया है। बोर्ड ने इस बार परीक्षा खत्म होने के 28 दिनों के भीतर रिजल्ट की घोषणा की है। इस बार रिजल्ट जल्दी जारी करने के पीछे दिल्ली हाई कोर्ट के उस आदेश को वजह माना जा रहा है, जिसमें कोर्ट ने सभी बोर्ड्स से स्नातक प्रवेश शुरू होने से पहले नतीजे घोषित करने की प्रक्रिया पूरी करने को कहा था।

CBSE 2019 बारहवीं के परिणाम घोषित, हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने किया टॉप

Similar News