केंद्र और राज्य सरकार 1 जुलाई से जीएसटी लागू करने के लिये तैयार: शक्तिकांत दास  

Update: 2017-03-31 10:19 GMT
सचिव शक्तिकांत दास

नई दिल्ली। सरकार वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को 1 जुलाई से आगे बढ़ने पर फ़िलहाल कोई विचार नहीं कर रही हैं। जिसके चलते व्यापारियों को पूरी तरह से तैयार हो जाना चाहिये।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

गुरुवार को आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने बीटीवीआई के दिए गए अपने साक्षात्कार में कहा कि केंद्र और राज्य सरकार 1 जुलाई से लागू करने के लिये तैयार है और मौजूदा स्थिति को देखते हुए तारीख को आगे बढ़ने का कोई सवाल ही खड़ा नहीं होता है।

उद्योग जगत जहां तैयारियों के लिए अधिक समय की मांग कर रहा है। वहीं, राजस्व सचिव हंसमुख अधिया का कहना है कि व्यापारियों को 1 जुलाई तक निश्चित रूप से तैयार हो जाना चाहिए, क्योंकि पहले भी इसकी तिथि आगे बढ़ाई जा चुकी है।

यह पहले 1 अप्रैल से लागू होना था। अधिया ने बीटीवीआई को दिए एक साक्षात्कार में कहा, "हम पहले दिन से कह रहे हैं कि 1 अप्रैल से जीएसटी लागू किया जाएगा। उस समय भी व्यापारियों ने कहा कि वे तैयार नहीं है। अब उन्हें अतिरिक्त वक्त मिल गया है, क्योंकि हम इसे 1 जुलाई से लागू करने जा रहे हैं।"

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News