केंद्र ने मुंबई के दो रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने के प्रस्ताव को दी मंजूरी 

Update: 2017-05-07 04:52 GMT
छत्रपति शिवाजी टर्मिनस

मुंबई (भाषा)। महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री दिवाकर राउते ने आज कहा कि केंद्रीय गृह विभाग ने मुंबई के दो रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

राउते ने एक बयान में कहा कि केंद्र ने छत्रपति शिवाजी टर्मिनस का नाम बदल कर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रखने के लिए मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही एलफिंस्टन रोड रेलवे स्टेशन का नाम अब प्रभादेवी रखा गया है।

राउते ने कहा कि राज्य सरकार ने परिवर्तित नामों को गजट में अंग्रेजी तथा देवनागरी लिपियों में प्रकाशित किया है तथा केंद्र से स्टेशनों का नाम बदलने के लिए मंजूरी मांगी थी।

Similar News