केन्द्र सरकार ने नक्सल रोधी अभियान में लाई तेजी, खरीदेगी वाहन व शस्त्र

Update: 2017-04-27 04:32 GMT
फाइल फोटो।

नई दिल्ली (भाषा)। केंद्र सरकार ने कहा कि वह छत्तीसगढ में नक्सल रोधी अभियानों में शामिल सुरक्षा बलों के इस्तेमाल के लिए गोलियों, बारुदी सुरंगों से सुरक्षित करीब 250 वाहन खरीद रही है। केंद्र ने साथ ही कहा कि छत्तीसगढ में नक्सली हिंसा से सर्वाधिक प्रभावित बस्तर क्षेत्र में 45,000 अर्द्धसैन्यकर्मी और राज्य पुलिस के 20,000 कर्मी तैनात हैं।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

गृह मंत्रालय ने मीडिया की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए एक बयान में कहा कि यह कहना तत्थात्मक रुप से सही नहीं है कि वित्तीय संसाधनों में कमी के कारण नक्सलवाद से जंग में पुलिस एवं सीआरपीएफ के कर्मियों की अनमोल जिंदगियां जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा संबंधित व्यय योजना के लिए जारी की गयी धनराशि 2011-2012, 2012-2013, 2013-2014 के 575 करोड़ रूपये से बढ़कर 2014-2015, 2015-16, 2016-17 में 675 करोड़ रूपये हो गयी हैं।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News