हरियाणा में मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतरकर मारकंडा नदी में गिरे, चालक-गार्ड सुरक्षित 

Update: 2017-04-20 18:56 GMT
प्रतीकात्मक फोटो।

चंडीगढ़ (आईएएनएस)। हरियाणा के अंबाला जिले के पास गुरुवार को एक मालगाड़ी के कोयले से लदे 15 डिब्बे पटरी से उतर गए और मारकंडा नदी में गिर गए। रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बताया जा रहा है कि रेलगाड़ी का चालक और गार्ड सुरक्षित हैं।

घटना के बाद अंबाला-सहारनपुर खंड पर रेल यातायात बाधित हो गया। अधिकारियों ने बताया कि पटरी से उतरे डिब्बों को हटाने और क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत का प्रयास किया जा रहा है।

देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

दुर्घटना उस समय हुई जब रेलगाड़ी पुल पर से गुजर रही थी। दुर्घटना के कारण का पता नहीं चला है। मंडल रेल प्रबंधक दिनेश कुमार और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

Similar News