पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं के परिणाम में 14 फीसद की गिरावट,लड़कियों ने बाजी मारी

Update: 2017-05-14 12:13 GMT
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह। 

चंडीगढ़ (भाषा)। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के घोषित किए गए 12वीं के परिणामों के मुताबिक पिछले साल की तुलना में इस साल उत्तीर्ण प्रतिशत में 14 प्रतिशत गिरावट आई है। कुल मिलाकर इस साल उत्तीर्ण प्रतिशत 62.36 फीसदी है जो 2016 में 76.77 प्रतिशत था। इससे भी ज्यादा कुल 22 जिलों में से 14 जिलों में छात्रों की योग्यता सूची दोहरी संख्या से कम रही है।

इस वर्ष कुल 3.14 लाख छात्रों ने 12वीं कक्षा का इम्तिहान दिया था, जिसमें से 36,376 छात्र फेल हो गए। पिछले साल 16,000 छात्र पास नहीं हो पाए थे। क्रमश: 62,916 और 18,822 छात्रों की कम्पार्टमेंट आई है और उन्होंने दोबारा से परीक्षा दी है। 380 छात्रों के नतीजों को पीएसईबी ने रोका हुआ है।

देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 72.59 फीसदी रहा जबकि 54.42 प्रतिशत लड़के पास हुए। इसमें पिछले साल की तुलना में काफी गिरावट आई है. 2016 में 71.12 प्रतिशत लड़के पास हुए थे।

Similar News