आर. के नगर उपचुनाव : जयललिता की सीट पर दिनाकरन की बड़ी जीत 

Update: 2017-12-24 19:44 GMT
आरके नगर विधानसभा सीट उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद टीटीवी दिनाकरण

चेन्नई । तमिलनाडु की पूर्व मुख्‍यमंत्री जे. जयललिता के निधन से खाली हुई चेन्‍नई के आरके नगर विधानसभा सीट उपचुनाव में निर्दलीय उम्‍मीदवार टीटीवी दिनाकरण ने जीत ली है। इसे शशिकला कैंप के लिए बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है।

14वें राउंड खत्म होने के तक चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के मुताबिक टीटीवी दिनाकरऩ 69392 वोटों से आगे चल रहे थे। जबकि एआईएडीएमके के ई मधुसुदनन के 36217 वोट थे। डीएमके के एन मरुधु गणेश के 18294 और  बीजेपी के करु नागराजन के 1126 वोट थे।

अन्नाद्रमुक से अलग थलग किए गए नेता दिनाकरण ने कहा, ”हम असली अन्नाद्रमुक हैं….आरके नगर के लोगों ने अम्मा का उत्तराधिकारी चुन लिया है।” उन्होंने कहा, ”तमिलनाडु के अविनाशी (तिरूपुर) और अरुमानई (कन्याकुमारी) सहित विभिन्न हिस्सों के मेरे हालिया दौरे पर लोगों ने मुझसे कहा था प्रेशर कुकर (आरके नगर चुनाव में उनका पार्टी चिह्न) जीतेगा। जनता इस शासन में बदलाव चाहती है।”

फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News