तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल में करीब 80 ठिकानों की तलाशी ले रहा आयकर विभाग  

Update: 2017-04-19 10:56 GMT
आयकर विभाग।

चेन्नई (भाषा)। आयकर विभाग ने कर चोरी मामले में तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में करीब 80 जगहों पर आज तलाशी शुरू की।

देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

अधिकारियों ने कहा कि शहर की एक चिट फंड कंपनी और उसके सहयोगियों के खिलाफ तलाशी ली जा रही है। तमिलनाडु में करीब 43, केरल में 29 और कर्नाटक में छह के अलावा अन्य कुछ ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है। उसने कहा कि विभाग को कालाधन के उपर कुछ महत्वपूर्ण सूचना मिली थी कि चिट फंड या पोंजी योजना के जरिए कालाधन अर्जित किया गया है। उस पर कार्रवाई करते हुए तलाशी अभियान आज सुबह शुरू किया गया।

फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि इस कार्रवाई का तमिलनाडु के कुछ राजनेताओं या उनके सहयोगियों से लेन-देना है या नहीं। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले विभाग ने कई जगह तलाशी ली थी और तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर और अन्य से संबंधित परिसरों पर छापे मारे थे।

Similar News