चिदंबरम ने नोटबंदी के फैसले को लेकर मोदी पर साधा निशाना

Update: 2017-04-10 11:35 GMT
कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम।

नई दिल्ली (भाषा)। धनबल के इस्तेमाल के कारण चुनाव आयोग द्वारा आर के नगर उपचुनाव को रद्द किये जाने के बीच कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आज तंज कसते हुये उनसे सवाल किया कि क्या नोटबंदी के उनके फैसले से वांछित परिणाम हासिल हुआ है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

पूर्व वित्त एवं गृह मंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘हमें बताया गया था कि नोटबंदी से काले धन पर लगाम लग गई है। आर के नगर में बांटा गया धन क्या सफेद धन था?'' चुनाव आयोग ने कल रात तमिलनाडु के आर के नगर विधानसभा क्षेत्र में 12 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव को यह कहते हुये रद्द कर दिया था कि धनबल के इस्तेमाल के जरिए पार्टियों ने चुनावी प्रक्रियाओं को ‘गंभीर रुप से नुकसान' पहुंचाया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आठ नवंबर को नोटबंदी के निर्णय की घोषणा करते हुये कहा था कि इस कदम से काले धन पर अंकुश लगाने के अलावा कई अन्य सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन कारण आर के नगर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव कराना अनिवार्य हो गया है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News