नोटबंदी पर जल्द ही एक चैप्टर पढ़ेंगे बच्चे, एनसीईआरटी कर रहा तैयारी

Update: 2017-04-22 15:38 GMT
सभार इंटरनेट।

नई दिल्ली। शिक्षा के स्तर को सुधारने और छात्रों को नई-नई जानकारी उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार एनसीईआरटी के पाठ्यक्रमों में बदलाव करने पर विचार कर रही है। एनसीईआरटी स्‍कूलों में पढ़ाया जाने वाले पाठ्यक्रम की समीक्षा करेगा। पाठ्यक्रमों में नोटबंदी भी शामिल किया जा सकता है।

काउंसिल से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि ये रिव्‍यू इसलिए किया जा रहा है जिससे पिछले 10 सालों में हुई बड़ी घटनाओं को किताबों में शामिल किया जा सके। गौरतलब है कि ये रिव्‍यू कक्षा एक से कक्षा 12वीं तक की किताबों का किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एनसीईआरटी के अधिकारी ने कहा है, 'हम इस बात पर विचार कर रहे हैं कि इन किताबों में क्‍या बदलाव होने चाहिए। हमने एक इंटरनल ग्रुप भी बना दिया है, जो इस पर काम कर रहा है।'

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

हालांकि इससे पहले ये कहा जा रहा था कि केवल उन्‍हीं किताबों का रिव्‍यू किया जाएगा जिनके खिलाफ सरकार को शिकायतें मिली हैं। एनसीईआरटी के एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने कहा, 'पिछले साल हुई नोटबंदी को भी टेक्‍स्‍टबुक्‍स में शामिल किया जा सकता है। इसी तरह मॉनसून मैप्‍स को भी ले सकते हैं।'

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News