दिल्ली: कड़कड़डूमा में DGHS बिल्डिंग में लगी आग, मौके पर दमकल की 22 गाड़ियां

Update: 2019-07-05 10:52 GMT

लखनऊ। दिल्ली के कड़कड़डूमा इलाके में शुक्रवार को एक इमारत में भीषण आग लग गई। यह आग दिल्ली स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) की इमारत में लगी है। आग को बुझाने के लिए अग्नि शमन विभाग की 22 गाड़ियां लगी हैं।

दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, उन्‍हें आग लगने की सूचना दोपहर 1.30 बजे मिली थी। इसके बाद मौके पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी पहुंची। आग की भयावहता को देखते हुए और गाड़ियां मौके पर बुलाई गई। फिलहाल 22 दमकल गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं। आग बुझाने के लिए 60 कर्मचारी जुटे हुए हैं।

इस घटना में किसी के हताहत होने की अभी कोई सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर जिस समय बिल्डिंग ने आग पकड़ी उस समय अधिकांश कर्मचारी लंच के लिए बाहर आए हुए थे। अगर हादसा कुछ देर पहले होता, तो कई कर्मचारी बिल्डिंग में फंस सकते थे।

बता दें इससे पहले बुधवार सुबह दिल्ली के नरेला में बुधवार तड़के आग लग गई। शार्ट सर्किट की वजह से लगी इस आग पर कई घंटों की मशक्कत पर काबू पाया जा सका। 

Similar News