खाना और जूस में मिलावट बेचने वाले की अब खैर नहीं, विपक्ष पार्टी ने की सरकार से उम्रकैद की मांग

Update: 2019-06-19 12:12 GMT

लखनऊ। महाराष्ट्र में बुधवार को विपक्षी दल के सदस्यों ने मिलावटी खाना और जूस बेचने वालों के लिए उम्रकैद की सजा का प्रावधान करने की मांग की। अगर यह नियम लागू होता है तो खाने-पीने की चीजों में मिलावट करने वालों की खैर नहीं होगी। सरकार अब ऐसे मिलावटखोरों से सख्ती से निपटने के लिए मौजूदा कानून में बड़ा बदलाव करने जा रही है।

विधानसभा में कांग्रेस सदस्य ने उठाया मुद्दा...

विधानसभा में कांग्रेस सदस्य अमित देशमुख ने यह मुद्दा उठाया था। देशमुख ने कहा कि बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने हाल ही में शहर में निरीक्षण किया। इस दौरान पाया था कि खुले में बिकने वाले नींबू पानी और गन्ने के जूस के ज्यादातर नमूनों में मिलावट है।

अमित देशमुख


 उन्होंने यह भी कहा कि डोम्बीवली इलाके में कुछ किसान रसायन फैक्टरियों से निकलने वाले दूषित पानी का इस्तेमाल कर सब्जियां उगा रहे हैं। देशमुख ने कहा कि इससे लोगों के स्वास्थ्य को खतरा पैदा हो रहा है, साथ ही बच्चों को नई बीमारियों का सामना करना पढ़ रहा है।

मुजफ्फरपुर: "बच्चा लोग की डेड बॉडी उठाते हुए हाथ कांपने लगता है"

राकांपा नेता अजित पवार ने की उम्र कैद की मांग...

राकांपा नेता अजित पवार ने कहा कि सरकार पहले ही मिलावटी दूध के मामले में दोषी के लिए उम्र कैद की सजा का प्रावधान करने की सिफारिश केन्द्र से कर चुकी है। परन्तु इसपर मात्र 3 साल की सजा सुनाई गई है। पवार ने मिलावटी खाना और जूस बेचने वालों के लिए भी केंद्र से उम्रकैद की सजा का प्रावधान करने की मांग की है। (इनपुट भाषा)

Full View

Similar News