ईडी ने प्रदीप कोठारी की 1.59 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की 

Update: 2017-06-28 23:07 GMT
प्रतीकात्मक फ़ोटो 

चेन्नई (आईएएनएस)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कहा कि उसने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत उद्योगपति प्रदीप डी. कोठारी की 1.59 करोड़ रुपये की चल संपत्ति जब्त की है। ईडी ने एक बयान जारी कर कहा कि बिना अनुमति के विदेशों में संपत्ति जमा करने वालों के खिलाफ जांच के दौरान यह संपत्ति जब्त की है।

ये भी पढ़ें- राज्य सरकार को 5 करोड़ तक की संपत्ति जब्त करने का हक मिले : नीतीश कुमार

ईडी के अनुसार, कोठारी के जीनियस फाउंडेशन के नाम से एचएसबीसी बैंक खाते में जेनेवा से 352,258.25 डॉलर मूल्य की विदेशी मुद्रा जमा होने के खिलाफ फेमा के तहत जांच की गई।

ईडी ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि विदेशी बैंक में जमा यह राशि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की अनुमति लिए बगैर और आयकर अधिकारियों के समक्ष घोषित किए बगैर रखी गई थी।

ये भी पढ़ें- आजम खान ने सेना पर की अभद्र टिप्पणी, बोले हम दुनिया को क्या मुंह दिखाएंगे ?

ईडी के अनुसार, कोठारी इस बात का कोई सबूत नहीं दे पाए कि बैंक खाते में जमा धनराशि को वापस भारत भेज दिया गया था।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिएयहांक्लिक करें।

Similar News