5 अगस्त को होंगे उपराष्ट्रपति चुनाव, 4 जुलाई को जारी होगी अधिसूचना

Update: 2017-06-29 11:45 GMT
पत्रकारों से बात करते मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी।

नई दिल्ली। गुरुवार को चुनाव आयोग ने उपराष्‍ट्रपति पद के लिए चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त नसीम ज़ैदी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि इस संबंध में चार जुलाई को अधिसूचना जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि पांच अगस्‍त को चुनाव होगा और उसी दिन वोटों की गिनती भी होगी।

चुनावों के लिए नॉमिनेशन करने के लिए 18 जुलाई तारीख है, वहीं नॉमिनेशन जांच की आखिरी तारीख 19 जुलाई है और नामांकन वापिस करने की तारीख 21 जुलाई है।

ये भी पढ़ें- इसरो ने किया फ्रेंच गुयाना से जीसैट-17 का सफल लॉन्च

मौजूदा उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है। वह दो बार से इस पद पर हैं। कयास लगाया जा रहा है कि एनडीए खेमे की तरफ से केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू और राज्‍यपाल नजमा हेपतुल्‍लाह का नाम इस पद की रेस में सबसे आगे चल रहा है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहांक्लिक करें।

Similar News