FACT CHECK: भारत की जीत का जश्‍न मना रहे हिंदू को जलाकर मारने की बात का क्या है सच?

Update: 2019-06-19 08:06 GMT
विनय कुमार सरोज (फाइल फोटो)

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश के प्रातपगढ़ में सोमवार (17 जून) को एक युवक को खेत में चारपाई में बांधकर जिंदा फूंकने का मामला सामना आया था। इस मामले के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया में यह बात फैली कि युवक ने रविवार रात को भारत-पाक मैच देखने के बाद जीत का जश्‍न मनाया था। इससे नाराज मुस्लिम समुदाय के लोगों से उसकी बहस हो गई। इसके बाद युवक को जिंदा जला दिया गया।

सोशल मीडिया में फैली इस हिदूं-मुस्‍लिम विवाद की बात को प्रतापगढ़ के एएसपी पूर्वी अवनीश मिश्र पूरी तरह से खारिज करते हैं। गांव कनेक्‍शन से फोन पर बात करते हुए वो कहते हैं, ''यह अफवाह है। न जाने कौन और क्‍यों फैला रहा है। मृतक विनय कुमार सरोज (33) ने भारत पाकिस्‍तान का मैच देखा था, लेकिन जिन लोगों के साथ वो मैच देख रहा था सभी हिंदू हैं।''

Full View

एएसपी पूर्वी कहते हैं, ''हिंदू-मुसलमान जैसा कोई विवाद है ही नहीं। उस रात दीपू के घर विनय ने मैच देखा। यहां दीपू, बिजेंद्र, संदीप, भानू, दीपू की बहन शिवानी और विनय मौजूद थे। मृतक के भाई ने भी अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।''

एएसपी पूर्वी कहते हैं, ''अभी इस मामले में जांच चल रही है। जो लोग उसके साथ मैच देख रहे थे उनसे भी पूछताछ हो रही है। फिलहाल मामला ऐसा नहीं है जैसा सोशल मीडिया में प्रचारित किया जा रहा है। अगर कोई ऐसी खबरों को प्रचारित करने वाले के खिलाफ केस करेगा तो हम केस भी दर्ज कर लेंगे।''

सोशल मीडिया में क्‍या चल रहा है?

सोशल मीडिया में अलग-अलग लोगों और मीडिया संस्‍थानों द्वारा ऐसी खबर चल रही है कि भारत-पाकिस्‍तान के मैच के बाद जीत का जश्‍न मनाना एक युवक को भारी पड़ गया। युवक को मुस्‍लिम समुदाय के लोगों ने जिंदा जला दिया। इस बात को एएसपी पूर्वी अवनीश मिश्र निराधार बताते हैं।

सोशल मीडया से फैलाई जा रही ऐसी अफवाह। 

क्‍या है मामला?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्‍तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के बेलारामपुर में सोमवार को गांव के बाहर पंपिंगसेट पर सो रहे विनय को चारपाई से बांधकर फूंक दिया गया था। विनय के हाथ-पैर भी कटे हुए थे। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के भाई ओमप्रकाश की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या व साक्ष्य छिपाने का मुकदमा दर्ज कर लिया। विनय सरोज खेती के साथ ही सुअर पालन का व्यवसाय करता था। रविवार की रात भारत-पाकिस्तान का मैच देखने के बाद वो वह घर से करीब तीन सौ मीटर दूर खेत में लगे पंपिंगसेट पर धान की नर्सरी की रखवाली करने गया था।   

Full View

Similar News