एमएसपी के खिलाफ सड़क पर उतरने से पहले सोशल मीडिया पर किसान नेता निकालेंगे जुलूस

सड़क पर प्रदर्शन के लिए उतरने से पहले डिजिटल जगत के जरिए समर्थन बटोरने की किसान संगठनों की यह अनोखी कोशिश है।

Update: 2018-07-19 10:11 GMT

एमएसपी समेत तमाम कृषि मुद्दों पर देश भर के किसान 20 जुलाई को मंडी हाउस से लेकर संसद मार्ग तक रोष मार्च निकालेंगे। लेकिन इस मार्च से पहले ये संगठन गुरुवार दोपहर 4 बजे से शाम 6:30 बजे तक सोशल साइट ट्विटर पर सक्रिय होकर अपने आंदोलन और उसके लक्ष्यों के बारे में देश की जनता को जागरुक करेंगे। इस दौरान ये संगठन और उनके समर्थक अधिक से अधिक मात्रा में ट्वीट करेंगे।



सड़क पर प्रदर्शन के लिए उतरने से पहले डिजिटल जगत के जरिए समर्थन बटोरने की किसान संगठनों की यह अनोखी कोशिश है। दिल्ली में होने वाले इस रोष मार्च में करीब 200 किसान संगठन शामिल होंगे। इन संगठनों का कहना है कि हाल ही में खरीफ फसलों के लिए घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) महज एक धोखा है।

अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति (एआईकेएससीसी) के संयोजक वी एम सिंह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी की 40 बैठकों का जवाब देशभर में 400 मीटिंग करके देंगे। गौरतलब है कि 18 जुलाई से शुरू हुए संसद के मानसून सत्र में किसानों की ओर से दो निजी बिल भी 20 जुलाई को संसद में पेश किए जाने की योजना है। 

Similar News