कुंभ में एक बार फिर लगी आग, प्रयागवाल के टेंट जलकर खाक

Update: 2019-01-19 11:04 GMT

लखनऊ। कुंभ मेले में एक बार फिर आग लगने से कई पंडाल जलकर खाक हो गये। इससे पहले 14 और 16 और जनवरी को भी कई पंडाल आग की चपेट में आ गये थे।

मीडिया चैनलों के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज के कुंभ में शॉर्ट सर्किट के कारण प्रयागवाल के पंडाल में आ लग गयी। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना तो नहीं है लेकिन कई पंडाल चपेट में आने की पुष्टि हुई है। मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंची हैं, आग पर नियंत्रण पाने का प्रयास जारी है।

शाही स्नान से एक दिन पहले सेक्टर-16 में संगम तट पर बनाये गये दिगंबर अखाड़े के टेंट में भीषण आग लग गयी थी। तब कई टेंट और भारी मात्रा में सामान जलकर खाक हो गये थे। इसके बाद शाही स्नान के दूसरे दिन सेक्टर- 13 के स्वामी वासुदेवानंद के शिविर में भी आग लग गयी थी।

आपको बता दें कि आग की किसी भी घटना से निपटने के लिए मेला क्षेत्र में 30 फायर फाइटिंग बुलेट भी तैनात किये गये हैं। जगह-जगह पानी के कनेक्शन भी दिये गये हैं।

Similar News