वांछित मानदंडों को पूरा करने में नाकाम रहा अग्नि-दो मिसाइल का परीक्षण 

Update: 2017-05-05 05:41 GMT
प्रतीकात्मक फोटो।

बालेश्वर/ओडिशा (भाषा)। भारत ने आज परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम मध्यम रेंज की अग्नि-दो मिसाइल का ओडिशा तट के पास एक द्वीप से परीक्षण किया। लेकिन समझा जाता है कि यह परीक्षण वांछित मानदंडों को पूरा करने में नाकाम रहा।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

यहां पहुंची रिपोर्टों के अनुसार सतह से सतहो तक मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण अब्दुल कलाम द्वीप पर सुबह करीब 10 बजकर 25 मिनट पर किया गया। इसका परीक्षण एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) पर मोबाइल लांचर से किया गया। समझा जाता है कि उपयोग परीक्षण के तहत किया गया परीक्षण वांछित मानदंडों को पूरा करने में नाकाम रहा।

अग्नि-दो की मार करने की क्षमता 2000 किलोमीटर से अधिक है। इसे पहले ही सेना में शामिल किया जा चुका है। आज का परीक्षण स्ट्रैजिक फोर्सेज कमांड द्वारा प्रशिक्षण अभ्यास के हिस्से के तौर पर किया गया। इसके लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने साजो-सामान सहयोग मुहैया कराया था। अग्नि-दो की लंबाई 20 मीटर है और इसका वजन 17 टन है। यह 2000 किलोमीटर की दूरी तक 1000 किलोग्राम विस्फोटक ले जा सकता है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News