राजस्थान : बाढ़ में बह गए कुशलगढ़ के एसडीएम, तलाशी अभियान जारी

Update: 2017-07-14 12:48 GMT
इसी बाढ़ में बहे कुशलगढ़ एसडीएम

उदयपुर (राजस्थान)। दक्षिण राजस्‍थान में हो रही भारी बारिश के चलते बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ एसडीएम एक बरसाती नाले को पार करते हुए गाड़ी सहित बह गए है। गाड़ी के साथ ही एसडीएम का चालक भी बह गया था जिसको ग्रामीणों ने बचा लिया है।

शुक्रवार सुबह बांसवाड़ा जिले में तेज बारिश हो रही थी और उसी दौरान कुशलगढ़ एसडीएम कार्यालय जाने के लिए निकले और रास्‍ते में एक बरसाती नाले को पार करते हुए गाड़ी सहित बह गए। हालांकि उनके चालक को ग्रामीणों ने बचा लिया है। अभी तक एसडीएम का पता नहीं चल सका है।

कुशलगढ़ एसडीएम रामेश्वर दयाल मीणा का वाहन पानी के बहाव में बह गया। वाहन के चालक को 2 किलोमीटर दूरी बचा लिया गया। समाचार लिखे जाने तक एसडीएम के बारे में जानकारी नही मिल पा रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद जिला कलेक्टर आैर अन्य अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। एसडीएम को तलाशने के लिए आसपास के थानों के जाप्ता लगाया गया है। साथ ही ग्रामीण भी उन्हें तलाशने में जुटे हैं।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News