पूर्व आईबी प्रमुख दिनेश्वर शर्मा असम में उल्फा के साथ होंगे वार्ताकार 

Update: 2017-06-02 16:50 GMT
उग्रवादी संगठन उल्फा। प्रतीकात्मक फोटो, सभार: इंटरनेट

नई दिल्ली (भाषा)। केंद्र सरकार ने असम में उग्रवादी संगठन उल्फा के साथ शांतिवार्ता के लिये खुफिया ब्यूरो (आईबी) के पूर्व निदेशक दिनेश्वर शर्मा को वार्ताकार नियुक्त किया है। केरल केडर के 1976 बैच के आईपीएस अधिकारी शर्मा को पिछले सप्ताह केंद्रीय गृह मंत्रालय से बतौर वार्ताकार नियुक्ति किये जाने का आदेश जारी किया गया था।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

सूत्रों के मुताबिक शर्मा ने कल अपना कार्यभार संभाल लिया। वह पिछले साल 31 दिसंबर को आईबी प्रमुख पद से सेवानिवृत्त हुये थे। बतौर वार्ताकार एक साल के लिये नियुक्त किये गये शर्मा शांतिवार्ता के प्रति सकारात्मक रुख रखने वाले उल्फा के धड़े नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड और अन्य स्थानीय संगठनों को बातचीत की मेज पर लाने का प्रयास करेंगे।

ये भी पढ़ें : असम में भाजपा का उदय ही उसकी जीत

इससे पहले असम में उग्रवादी संगठनों के साथ वार्ताकार नियुक्त किये गये पीसी हलदर ने यह जिम्मेदारी 31 दिसंबर 2015 तक निभायी थी।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News