मुंबई में चार मंजिला इमारत गिरी, 12 लोगों की मौत

Update: 2017-07-25 13:58 GMT
बचाव कार्य में जुटी रेस्क्यू टीम व स्थनीय लोग।

लखनऊ। मुंबई शहर के घाटकोपर इलाके में मंगलवार सुबह 4 मंजिला एक बिल्डिंग गिर गई। इसमें अब तक बारह लोगों की मौत हो चुकी है। मलबे में अभी और भी लोगों के दबे होने की आशंका है। मौके पर बचाव कार्य जारी है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक बिल्डिंग काफी जर्जर हो चुकी थी। शहर में लगातार हो रही बारिश की वजह से इमारत गिर गई। डिप्टी सीएफओ आर जाधव ने बताया कि, उनके पास सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर बिल्डिंग गिरने की जानकारी सामने आई है।

ये भी पढ़ें- यूपी के झोलाछाप डॉक्टर : बीमारी कोई भी हो सबसे पहले चढ़ाते हैं ग्लूकोज

जिसके बाद 20 से ज्यादा फायर फाइटर्स मौके के लिए रवाना किए गए। पहले 3 शवों को निकाला गया उसके बाद जैसे-जैसे बचाव कार्य किया जाता रहा शवों की संक्ष्या भी बढ़कर बारह पहुंच गई। रेस्क्यू टीम के साथ बीएमसी की डिजास्टर मैनजमेंट की टीम भी मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव के काम में जुट गई है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News