कश्मीर में दिलों की दूरियां कम करने के लिए खेली जा रही फ्रेंडली क्रिकेट सीरीज

Update: 2017-05-21 17:37 GMT
किगं आरआर बटालियन की ओर से कंडी क्रिकेट सुपर लीग चैंपियनशिप की शुरुआत हुई।

जम्मू कश्मीर। पिछले कई दिनों से संघर्षरत कश्मीर की एक पॉजिटिव तस्वीर आज सामने आई है। सेना पर पत्थरबाजी और उपद्रव से अशांत कश्मीर में रविवार को एक मैत्री मैच की सीरीज आयोजित की गई। यूथ की हौसलाअफजाई करने के साथ दिलों में नफरत कम करने के उद्देश्य से कुपवाड़ा जिले में किगं आरआर बटालियन की ओर से कंडी क्रिकेट सुपर लीग चैंपियनशिप को आयोजित किया गया। इसका पहला मैच गवर्नमेंट हाई स्कूल स्टेडियम में खेला गया।

मैच के दौरान

कुल छह टीमों ने इसके लिए क्वालिफाई किया है जिसमें मगम, नटनुसा, घूसी, खारगंड, कंडी और रड बाग शामिल हैं।

पहला मैच रड बाग राइडर्स और लॉडर्स घूसी के बीच खेला गया जिसे किगं बटालियन के कमांडिंग अफसरों, सिविल पदाधिकारियों (सरपंच व चेयरमैन) के साथ स्कूल टीचरों ने देखा। यह मैच लॉर्ड्स घूसी ने 77 रनों से जीता।

दोनों टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाते कंमाडिंग अफसर। 
मैच का लुत्फ उठाते किगं बटालियन के अफसर

Similar News